Welcom to : SHIVSHAKTI Multipurpose Sci-Tech Foundation®

सत्यम् शिवम् सुन्दरम्

सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:।

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत् ।।

Saturday, April 21, 2012

गुरुओं,ऋषियों व संतों के अनमोल वचन, सूक्तियाँ व संस्कृत सुभाषितानि ।

 ऋते ज्ञानात् न मुक्तिः । 
 ज्ञान बिना मुक्ति नहीं है ।
_____________________________________________________
आयुष: क्षण एकोपि सर्वरत्नैर्न लभ्यते | नीयते तद् वॄथा येन प्रामाद: सुमहानहो ||
सब रत्न देने पर भी जीवन का एक क्षण भी वापास नही मिलता | ऐसे जीवन के क्षण जो निर्थक ही खर्च कर रहे है वे कितनी बडी गलती कर रहे है
_____________________________________________________
इंद्रियाणि पराण्याहु: इंद्रियेभ्य: परं मन: | मनसस्तु परा बुद्धि: यो बुद्धे: परतस्तु स:  |
 इंद्रियों के परे मन है मन के परे बुद्धि है और बुद्धि के भी परे आत्मा है । 
_____________________________________________________
मनुष्य की देह के परे इंद्रियां, इंद्रियों के परे मन, मन के परे बुद्धि तथा बुद्धि के परे सूक्ष्म शरीर आत्मा है। ये सभी अंग प्रत्येक कार्य, व्यवहार एवं गुण-दोष के आधार पर एक दूसरे से भिन्न होने पर भी जुडे होते हैं। जहां शरीर तथा इन्द्रियां मन और बुद्धि के निर्देशानुसार भौतिक कार्यो में लगी रहती हैं, वहीं सूक्ष्म शरीर आत्मा आध्यात्मिक धर्मो का आचरण करती है।

_____________________________________________________
शिक्षक कभी साधारण नहीं होता | निर्माण और प्रलय उसकी गोद में खेलते हैं | आचार्य विष्णुगुप्त (चाणक्य)
_____________________________________________________
वैसे देश मे न रहना जहाँ तुम्हारा आदर न हो, तुम अपनी जीविका न कमा सको , जहाँ तुम्हारा कोई मित्र न हो या जहाँ ज्ञान प्राप्ति न हो । आचार्य विष्णुगुप्त (चाणक्य)
____________________________________________________
संशय सबको खात है, संशय सबका पीर।
संशय की जो फाकी करे, उसका नाम फकीर।।
_____________________________________________
शिक्षा का अर्थ है उस पूर्णता की अभिव्यक्त्ति, जो सब मनुष्यों में पहले से ही विद्यमान है।
स्वामी विवेकानंद
___________________________________________________
न विश्वसेदविश्वस्ते विश्वस्ते नातिविस्वसेत्।
विश्वासाद् भयमुत्पन्नमपि मूलानि कृन्तति ॥
जो विश्वासपात्र न हो, उस पर कभी विश्वास न करें और जो विश्वासपात्र हो उस पर भी अधिक विश्वास न करें क्योंकि विश्वास से उत्पन्न हुआ भय मनुष्य का मूलोच्छेद कर देता है।
- 
वेदव्यास (महाभारत, शांति पर्व, 138144 - 45)

_______________________________________________


कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश करो, क्योंकि जिसे तुम पर यकीन है, उसे जरूरत नहीं और जिसे तुम पर यकीन नहीं वो मानेगा नही !!
__________________________________________________



Saturday, April 14, 2012

श्री श्यामा शरण जी


जय जय श्री राधेश्याम

राधेकृष्ण - राधेकृष्ण कृष्ण - कृष्ण राधे - राधे !
राधेश्याम - राधेश्याम श्याम - श्याम राधे - राधे !! 
_____________________________________________________

हनुमान मन्दिर

हनुमान मन्दिर 

 श्री श्यामा शरण आश्रम, बरसाना, उत्तर प्रदेश

Wednesday, April 11, 2012

पुजारी जी








पुजारी जी 

श्री श्यामा शरण आश्रम, बरसाना, उत्तर प्रदेश

Symbolism of Shiv Ling (or Shiva Linga) in Hinduism : शिवलिंग का रहस्य

ShivShakti Ekatm Rahasya